प्रदेश में 10 की 10 सीटें जीतकर बीजेपी रचेगी इतिहास-धर्मवीर डागर

बोले हरियाणा शुगर फेड के चेयरमैन किसानों के हित के लिए कार्य करना ही प्राथमिकता

चंडीगढ़ गन्ना उत्पादक किसानों को सही समय पर खरीद और पेमेंट डिजिटल कर उन्हें गन्ने की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उक्त अभिव्यक्ति हरियाणा शुगर फैड के चेयरमैन धर्मबीर डागर ने देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते गन्ने की खरीद और पेमेंट को लेकर कभी भी विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ है और यह दर्शाता है कि प्रदेश के किसान सरकार से पूरी तरह खुश हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में गन्ने की फसल का रेट सबसे ज्यादा हरियाणा में ही है।

डागर ने इस दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति के चलते लोकसभा की 10 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अबकी बार 400 पार का नारा साकार होने जा रहा है क्योंकि बीजेपी ने देश की जनता को सुशासन देने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि हमारा देश पीएम मोदी के नेतृत्व में दिन दुगुनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है और देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। सरकार ने 25 करोड़ के करीब जरूरतमंद और गरीब लोगों को गरीबी रेखा से उठाकर उनकी आय में बढ़ोतरी की है। डागर ने कहा कि आज गरीब का बच्चा भी बड़ी से बड़ी नौकरी अपनी मेहनत के बलबूते पा सकता है क्योंकि सरकार ने पर्ची और खर्ची के भ्रष्टाचार रूपी सिस्टम को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं और लोगों का यही कहना है कि बीजेपी अबकी बार लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करेगी क्योंकि मोदी सरकार आमजन की सरकार है।

जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार ने पिछले लगभग 6 दशक में सिवाय भ्रष्टाचार के आखिर किया ही क्या है। जबकि मोदी सरकार में आमजन को प्राथमिकता मिली है और सभी कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किए जा रहे हैं क्योंकि पूरे सिस्टम को डिजिटल कर दिया गया है। जिससे भ्रष्टाचार को सिस्टम से पूरी तरह बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश का आमजन बेहद खुश है और यही सरकार की प्राथमिकता रही है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.