Hair Care Tips: सिल्की और शाइनी बालों के लिए इस फेस्टिव सीजन अपनाएं ये नुस्खे, नहीं जाना पड़ेगा पार्लर

त्योहारों पर हम सभी अच्छा दिखना पसंद करते हैं। खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर हम कुछ ऐसी चीजें ट्राई करते हैं, जिससे हमारा लुक अच्छा लगे और सबकी नजरें हम पर ही टिकी रहें। इसके लिए हम अक्सर अलग-अलग डिजाइन के कपड़े खरीदते हैं, कपड़ों को वियर करने का स्टाइल चेंज करते हैं। लेकिन कई बार हम बालों को ऐसे ही छोड़ देते हैं। ऐसे में आपको अपने बालों के लिए रूटीन बदलने की भी जरूरत होती है।

क्योंकि बदलते मौसम और प्रदूषण की वजह से बाल सबसे ज्यादा डैमेज होता है। बदलते मौसम और प्रदूषण की वजह से बाल ड्राई और दोमुंहे हो जाते हैं। ऐसे में सिल्की और शाइनी बालों के लिए आपको सही रूटीन फॉलो करने की जरूरत है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल सिल्की और हेल्दी नजर आएंगे।

सप्ताह में एक बार जरूर करें ऑयलिंग

बालों को पोषण की बहुत जरूरत होती है। इसके लिए जरूरी है कि आप पार्लर में महंगे ट्रीटमेंट करवाने की बजाय सप्ताह में एक बार बालों में अच्छे से ऑयलिंग करें। इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल, जैतून का तेल या फिर थोड़ी मात्रा में बादाम का तेल लेना है। अब इसको हल्का गुनगुना कर नहाने से करीब 30 मिनट पहले बालों की अच्छे से मसाज करें। फिर अपने बालों को वॉश कर लें। इससे आपको बालों में नेचुरली शाइन आएगी।

बालों में अप्लाई करें सीरम

बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए आप घर पर बने सीरम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप नारियल तेल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको बालों में अप्लाई करने से आपके बाल नेचुरली शाइनी होंगे। साथ ही यह घरेलू नुस्खा आपके बालों को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा।

बालों में लगाएं हर्बल शैंपू को

बता दें कि मार्केट में कई केमिकल वाले शैंपू मिल जाते हैं। जिससे हमारे बालों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए हर्बल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 1 चम्मच रीठा पाउडर, 1 चम्मच आंवला पाउडर, 1 चम्मच शिकाकाई पाउडर लेना है। फिर इन सारी चीजों को पानी में अच्छे से पका लें। इसके बाद इस पानी से बालों को धोएं। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे। इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करने से फेस्टिवल आते-आते आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे। फिर आपको पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेने की भी जरूरत नहीं होगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.