आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

महर्षि दयानंद सरस्वती की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचना ही लक्ष्य - राधाकृष्ण आर्य

रोहतक : आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के मुख्यालय दयानंद मठ रोहतक में आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रदेश भर के अंतरंग सदस्यों व कॉलेजियम सदस्यों समेत सभा से जुड़े सभी अधिकारियों की मीटिंग सभा प्रधान राधा कृष्ण आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

वार्षिक मीटिंग में मुख्य रूप से राज्यपाल गुजरात के विशेष कार्य अधिकारी व अंतरंग सदस्य राजेंद्र विद्यालंकार, सभा मंत्री उमेद सिंह आर्य, उप मंत्री अनुराग खटकड़, कोषाध्यक्ष सुमित्रा आर्य, कन्हैया लाल आर्य व अन्य उपस्थित रहे। सभा प्रधान राधा कृष्ण आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 1 वर्ष में सभी ने मिलकर महर्षि दयानंद सरस्वती की नीतियों व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।

महर्षि दयानंद सरस्वती की जन्म जयंती प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम से मनाई गई। उन्होंने सभी से कहा कि आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बना ले और महर्षि दयानंद सरस्वती की नीतियों और कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार करें। इस अवसर पर राज्यपाल गुजरात के ओएसडी राजेंद्र विद्यालंकार ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य आर्यावर्तिनिधि सभा हरियाणा के अंतर्गत आने वाली सभी संस्थाओं को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की होनी चाहिए क्योंकि हमारी संस्थाएं ही हमारी पहचान है और इसके साथ-साथ सभी को संकल्प लेकर महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों को जन-जन तक पहुंच कर क्रांति पैदा करनी चाहिए ताकि जागरूक समाज और सशक्त देश का निर्माण हो सके।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.