क्षय रोग जागरूकता एवं जन आंदोलन के लिए टास्क फोर्स की बैठक

गुरुग्राम। आर्टमिस अस्पताल गुरुग्राम के सहयोग से देशहित फाउंडेशन ने गांव कासन के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में क्षय रोग जागरूकता और जन आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया। प्रमुख संजीत कुमार सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य टास्क फोर्स के माध्यम से समुदाय के लोगों को टीबी बीमारी के बारे में जागरूक करना था।

इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और उससे बचाव के उपायों को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत हुई। संजीत कुमार सिंह ने बताया कि क्षय रोग (टीबी) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक धीमी गति से बढ़ने वाले जीवाणु (रोगाणु) के कारण होता है । टीबी आमतौर पर फेफड़ों में रहती है लेकिन शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। केवल कुछ लोग जिन्हें टीबी का संक्रमण होता है वे टीबी रोग से बीमार हो जाते हैं। इनसे बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

बैठक में आर्टमिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के सीएसआर प्रबंधक सुजाता सोए, जतिन सिंह, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से डॉक्टर संदीप , ग्राम से स्थानीय सरपंच सतदेव , कैप्टन ओमदत्त, शिक्षक गीता जी, आशा ममता, डॉक्टर प्रेमपाल सिंह, सुमन, पूनम जी और अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया। साथ ही, देश हित फाउंडेशन के तरफ से अनूप राय ने आर्टिमिस हॉस्पिटल के सहयोग से टीबी के मरीजों को पोषाहार किट वितरित की। देश हित फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीत सिंह, महासचिव अर्जुन, कोषाध्यक्ष हरदीप सिंह, कल्याण सिंह, प्रशांत सिंह, पूजा रानी,जगविंदर सोनी और राज कुमार मित्र शिक्षक सालनी,पूनम, पिंकी, ममता, गीता, रिंकी भी उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.