किन्नरों की लोहड़ी बहुत सराहनीय कदम-रंजीता मेहता

जीरकपुर। ट्राईसिटी में पहली बार केडी और एनके प्रोडक्शन की ओर से किन्नरों की लोहड़ी एवं फैशन फिस्टा का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता मुख्य अतिथि रहीं। रंजीता मेहता का शो डायरेक्टर नेहा खन्ना, दीपक गोयल और कैरव खुराना ने स्वागत किया। रवीना, सिमरन भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। रंजीता मेहता ने कहा कि यह बहुत सराहनीय है कि एक नई सोच के साथ एवे आफ शाइन फैशन फिएस्टा मंच किन्नर समाज को देने की ठानी और साथ ही किनर परिवार के साथ खुशियों की लोहड़ी मनाई गई। रंजीता मेहता ने सभी को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की बधाई दी।

शो में एनके प्रोडक्शन की ब्रांड एंबेसडर रही चाइल्ड आर्टिस्ट अन्य शर्मा और साथ ही केडी प्रोडक्शन के ब्रांड एम्बेसडर रहे मॉडल एक्स एक्टर कैरव खुराना उपस्थति रहीं। नेहा खन्ना की माता सुनीता खन्ना भी मौजूद रहीं। और इस शो में डिजाइनर ने किन्नर समाज से बहुत सी माडल ने भाग लिया। लवली जान ,प्रीत रूबीना,बेबो, कैश,सलीना और भी काफी माडल ने भाग लिया।

जिन्हें डिजाइनर की ड्रेस ने एक नया रूप दिया। डिजाइनर अक्षत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा , जैक, इलेक्सियर, बेला डोना की मेकअप आर्टिस्ट टीम ने भी अपना काम बखूबी किया। बहुत से स्पेशल गेस्ट भी शामिल रहे जिनकी वजह से ये शो सक्सेस रहा। जिसमें उनकी पूरी टीम ने साथ दिया स्नेहा खुशी परोमोटर रही, फोटोग्राफी टीम में आकाश, अमर वर्मा, डीजे टीम से दीप, एनके और केडी प्रोडक्शन ने कहा कि हर बार इसी तरह किन्नरो की लोहड़ी सेलिब्रेट की जाए और वो इस सोच को यही इस शो तक ही सीमित नहीं रहेगें आगे आने वाले टाइम में हर बार एक नए प्लेटफॉर्म के साथ आएंगे। गौरव गोयल ने सभी का आभार जताया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.