Kushal Tandon का कबूलनामा, को-स्टार Shivangi Joshi के साथ रिश्ते में हैं, बताया शादी को लेकर क्या है प्लान

टीवी अभिनेता कुशाल टंडन ने लंबे समय से उड़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वह टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी के साथ रिश्ते में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने अफवाहों के सच होने की बात कबूल की और कहा कि वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं।

ईटाइम्स टीवी से बातचीत में कुशाल टंडन ने शिवांगी के साथ रिलेशनशिप में होने की बात कबूल की है। उनसे शादी के बारे में भी पूछा गया। इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं अभी शादी नहीं कर रहा हूँ, लेकिन मैं निश्चित रूप से प्यार में हूँ। हम इसे बहुत धीरे-धीरे ले रहे हैं। मेरी मां मुझे शादीशुदा देखना चाहती हैं, और उनका बस चले तो मेरी शादी आज ही करवा दे।’

आगे बात करते हुए कुशाल ने कहा, ‘वैसे देखा जाए तो कुछ भी हो सकता है, कभी भी। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि मेरे माता-पिता द्वारा मेरे लिए उपयुक्त लड़की की तलाश अब बंद हो गई है।’

कुशाल और शिवांगी सीरियल ‘बरसातें-मौसम प्यार का’ में नजर आए थे। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता और शोभा कपूर द्वारा निर्मित इस शो का प्रीमियर जुलाई 2023 में हुआ था। इस साल की शुरूआत में यह शो ऑफ-एयर हो गया था।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.