हरियाणा के फेमस रेडियो व टीवी कलाकार सूरज कुमार हुये बीजेपी मे शामिलः जसबीर दोदवा जिला अध्यक्ष

हरियाणा के फेमस रेडियो व टीवी कलाकार सूरज कुमार को पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने पाटी बीजेपी मे किया शामिलः

सोनीपत : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सोनीपत कार्यालय पर हरियाणा के फेमस रेडियो व टीवी कलाकार सूरज कुमार शामिल हुए। जसबीर दोदवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा के फेमस रेडियो व टीवी कलाकार सूरज कुमार पिछले कई सालों से समाज में अपनी कला के द्वारा आमजन को जागरूक करते आ रहे हैं। इनहोंने अनेको फिल्मों, टीवी चैनलों मे बतौर अभिनेता व निर्देशक के रूप में कार्य किया है। भारतीय जनता पार्टी कलाकारों का बहुत सममान करती हैं।

जिससे कि उन कलाकारों को टिकट देकर सम्मानित भी करती हैं। जिसमें की हेमामालिनी, मनोज तिवारी, हँस राज हँस जेसे अभिनेताओं को साँसद व अन्य उच्च पद पर देश सेवा करने का मौका देती हैं। सूरज कुमार कई सालो से पार्टी के लिये निसवारथ भाव से सेवा कर रहे हैं। सूरज कुमार कि कार्यशैली से लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा और माननीय मोदीजी के सपनों को हमसब मीलकर साकार करेंगे। जल्द से जल्द सूरज कुमार जेसे कला के हीरे को बीजेपी मे बडा पद भी दिलवाऐगे। रेडियो व टीवी कलाकार सूरज कुमार ने कहा कि बीजेपी पार्टी मे मेरी पूरी आसथा हैं।

मैं पार्टी के लिए दिन रात कार्य करके देश सेवा करूंगा। बीजेपी पार्टी ने जो मुझ पर विश्वास जताया है मै उस पर खरा उतरुगा। और पार्टी मुझे जो भी जिममेदारी देगी मै उसे पुरी निष्ठा से निभाउंगा। मुझे बीजेपी पार्टी परिवार में शामिल करने के लिए माननीय मोदीजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा जी, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खटटर जी, मुख्यमंत्री माननीय नायब सैनी जी, परदेश महामंत्री माननीय मोहन लाल बडौली जी , माननीय पूर्व मंत्री राजीवकविता जैन जी, माननीय पूर्व वाईस चैयरमैन ललित बतरा जी, जिला अध्यक्ष माननीय जसबीर दोदवा जी और सभी शीर्ष नेतृत्व का बहुत बहुत अभार। ईस अवसर पर ऐडवोकेट शिव परसाद शर्मा, मनीष, दीपक कुमार के साथ काफी कार्यकरता उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.