बेसहारा बच्चों के लिए सामाजिक संगठन आगे आएं-अतुल गर्ग

बाल कल्याण परिषद के बाल गृहों में पल रहे बच्चों की सेवा सराहनीय

पंचकूला। हरियाणा के बाल गृहों में बेसहारा बच्चों की जो सेवा हो रही है, वह भगवान की पूजा के समान है। इन बेसहारा बच्चों की मदद के लिए सभी संगठनों एवं आम जनता को आगे आना चाहिए। जिस तरह से हरियाणा बाल कल्याण परिषद द्वारा इन बच्चों का लालन-पालन किया जा रहा है, वैसा शायद ही कोई अन्य कर पाए। यह बात अरविनकेयर फाउंडेशन के संस्थापक अतुल गर्ग ने शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में काश्वी के जन्मदिन पर कही। अतुल गर्ग ने रंजीता मेहता के साथ शिशु गृह का दौरा किया और बच्चों को प्यार लाड दिया।

अतुल गर्ग ने कहा कि रंजीता मेहता का जिस तरह से प्यार इन बच्चों के साथ देखने को मिलता है, उसका कोई मुकाबला नहीं। अतुल गर्ग, दीपिका गर्ग, अभिनव गर्ग और महक गर्ग ने बच्चों को काश्वी के जन्मदिन पर खाने-पीने का सामान भी वितरित किया।

इस अवसर पर शिशु गृह की प्रभारी मिलन पंडित, सुपरिटेंडेंट मिलन पंडित, सुपरवाइजर ईशा मलकानियां, आईटी एक्सपर्ट संजीत कुमार सिंह सहित उपस्थित रहे। रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित सेंटरों में बेसहारा छोड़े गए 170 बच्चे विदेशों में पल रहे हैं। विदेशों एवं देश के विभिन्न राज्यों में 616 बच्चों को गोद दिया जा चुका है।

चार सेंटर पंचकूला, झज्जर, हिसार और सिरसा में बने हैं, जहां से बच्चों को गोद दिया जाता है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि 422 बच्चियों और 199 बेटों को गोद दिया जा चुका है। 170 से बच्चे विदेशों में गए हैं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.