रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट ने पांच एफ ब्लॉक पार्क में चलाया सफाई अभियान

फरीदाबाद, 21 अप्रैल। रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन पांच एफ पार्क व नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आज एन.एच. पांच एफ ब्लॉक पार्क में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर प्रधान विजय कथूरिया, कानूनी सलाहकार एडवोकेट संदीप सेठी, उपप्रधान रवि चावला, महासचिव संजीत कुमार दत्ता, संयुक्त सचिव आई के. सहगल, कोषाध्यक्ष राजेश मेहता, रमेश डूडेजा, मनीष अरोड़ा, पंकज भाटिया, जे.के. ग्रोवर के अलावा नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष यशपाल शर्मा, समाजसेवी परविन्दर राजपाल, प्रशांत मेहता उर्फ चीनू सहित एफ ब्लॉक निवासियों ने मिलकर पार्क की सफाई की और पेड़ों के पत्तों को एकत्र कर निगम टीम को सारा कूड़ा सौंपा।

इस अवसर पर प्रधान विजय कथूरिया, कानूनी सलाहकार एडवोकेट संदीप सेठी, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष यशपाल शर्मा, समाजसेवी परविन्दर राजपाल ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि एफ ब्लॉक निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आस-पास के पार्कों में सप्ताह में एक दिन जाकर सफाई करनी चाहिए ताकि पार्क अगर साफ-सुथरा रहेगा तो यहां आने वाले बड़े-बुजुर्ग, बच्चों व अन्य लोगों का स्वास्थ्य ठीक करेगा।

क्योंकि लोग पार्क में स्वस्थ होने के लिए आते है। चारों ओर गंदगी देखकर वह यहां बैठने से भी कतराते है। इसलिए सभी ने प्रण लिया कि केन्द्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत वह हर सप्ताह पार्क की सफाई करेगें।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.