कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं रंजीता मेहता

पंचकूला। श्रीमद भागवत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक कलश यात्रा निकाली। सेक्टर 8 से अग्रवाल भवन तक कलश यात्रा निकली। कलश यात्रा में हरियाणा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता रंजीता मेहता भी सम्मिलित हुईं। उन्होंने आयोजकों को श्रीमद भागवत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। कलश यात्रा में पुरुष, महिलाओं व बालिकाओं ने भक्तिगीत पर नृत्य किया। भक्त भक्ति भाव में लीन होकर श्वेत और पीला वस्त्र धारण कर हाथों में आईमाताजी का ध्वज लिए नाचते-झूमते नजर आए। पंडितों ने विधि-विधान के साथ कलश स्थापना करवाई। श्रीमद भागवत महोत्सव 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में होगा। श्रद्धेय कृष्ण चंद्र शास्त्री द्वारा कथा सुनाई जाएगी। कथा के बाद प्रतिदिन भंडारा प्रसाद होगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.