टीबी मुक्त भारत के लिए जनसहयोग जरुरी-आर्टिमिस अस्पताल, गुरुग्राम

हम सबको मिलकर टीबी मुक्त भारत के सपने को करना होगा साकार

गुरुग्राम 8 फरवरी। कासन में वीरवार देशहित फाउंडेशन के पीयर एजुकेटर एवं कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे आर्टिमिस अस्पताल, गुरुग्राम के सीएसआर मेनेजर डॉक्टर सुजाता सोए, जतिन सिंह व द यूनियन के डा. मिधुन एवं डा. निकिता ने उन्हें टीबी बीमारी के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया।

देशहित फाउंडेशन के प्रबंधक संजीत कुमार सिंह ने बताया कि देश के लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करने के लिए समाज के लिए समर्पित देशहित फाउंडेशन और आर्टेमिस अस्पताल ने संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम के कासन स्थित पूरणमल बाबा मंदिर के प्रांगण में किया।

इस शिविर में टीबी बीमारी के विभिन्न पहलुओं जैसे – लक्षण, बीमारी की जांच, इलाज आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं के विषय में भी बताया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पियर एजुकेटर को प्रशिक्षित करना था ताकि वो समुदाय में जाकर समुदाय के लोगो को इस बीमारी के विषय में जागरूक करे और साथ ही अगर उन्हें कोई इस बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण दिखते है तो वो जा कर अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर अपनी जांच करवाए।

एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में देश हित फाउंडेशन की तरफ से परियोजना अधिकारी अनूप राय, काउंसलर कल्याण सिंह, जगविंदर सोनी, राजकुमार पीयर एजुकेटर ममता, नीतू, ज्योति, ममता, संतोष, रिंकी , पिंकी, प्रीति के साथ साथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से मुनीम, मलखान एवं लव ने प्रतिभाग किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.