शानदार रहा जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन: जिला शिक्षा अधिकारी
आप भविष्य में भी राष्ट्र सेवा इसी तरह करते रहें- परमजीत चहल
आज जिला स्तरीय सात दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर वॉलिंटियर्स और कार्यक्रम अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना वह मिशन है जो युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है साथ ही उनके व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है| उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि आप भविष्य में भी राष्ट्र और समाज सेवा के कार्य इसी तरह से करते रहेंगे|
जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वॉलिंटियर्स अंशिका रेनू वर्षा काजल सलातून शहंशाह अदिति,हुमैरा,नाज़िया, राइसमा,ज्योति,प्रवीण और शानदार आर्टिस्ट अबरार सहित दर्जनों वॉलिंटियर्स को को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया| कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे जिला पलवल के भारत एवं स्काउट्स एंड गाइड के सेक्रेटरी प्राध्यापक विष्णु गौड़ ने कहा कि जिला स्तर पर किसी शिविर का इतना शानदार आयोजन में पहली बार देख रहा हूं|
उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत व्यस्त था लेकिन मेरे साथी अशरफ मेवाती के अनुरोध को ठुकराना मेरी वश की बात नहीं थी और मुझे आज आपके बीच में उपस्थित होकर अत्यंत खुशी महसूस हो रही है| कैराका गांव के निवासी एवं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोली में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत मोहम्मद अरशद ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया|
स्वागत गान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका के छात्र वॉलिंटियर्स ने प्रस्तुत किया| हरियाणवी नृत्य में काजल छपैडा, फिरोजपुर झिरका कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी|राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपैड़ा की विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशन सिंह ने कहा कि हमें अफसोस है कि यह आयोजन हमारे विद्यालय में नहीं हुआ यदि हमें पहले पता होता कि यह इतना शानदार शिविर है तो हम इसे हर हाल में अपने विद्यालय में आयोजित करवाते यदि भविष्य में मौका मिला तो हम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपैड़ा में इस तरह के शिविरों को आयोजित करवाने की गुजारिश करेंगे| जिला शिक्षा अधिकारी के पधारने पर जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने गुलदस्ता,स्कार्फ एवं पगड़ी भेंट कर उनका सम्मान किया|कैराका गांव के सरपंच जावेद ने कहा कि मुझे भी नहीं पता था कि यह इतना बड़ा कार्यक्रम है और यह इतनी शानदार ढंग से संपन्न होगा जिसमें मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ सहित विभिन्न महान हस्तियों ने अपने व्याख्यान एनएसएस वॉलिंटियर्स को दिए| प्रधानाचार्य श्री जय प्रकाश शर्मा ने सभी आगंतुकों का यहां पधारने पर धन्यवाद किया|