पंचकूला। हिडेन टैलेंट क्लब एवं सोशल वेलफेयर संस्था की ओर से अंतर्राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार एवं कैरोके सिंगिंग एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन अमरटैक्स ऑडिटोरियम औद्योगिक क्षेत्र फेस एक पंचकूला में किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव एवं भाजपा प्रवक्ता रंजीता मेहता मुख्य अतिथि रहीं।
आयोजक वीना सोफ्त ने रंजीता मेहता का स्वागत किया। इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नमन मेहता की प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा। वीना सोफ्त ने गीत सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। अमरटैक्स के प्रबंध निदेशक अरुण ग्रोवर में कार्यक्रम में आए सभी कलाकारों को बधाई दी।
मंच संचालन कुलदीप शर्मा ने किया। आशा लूथरा और कंचन भल्ला ने भी अपना सहयोग दिया। अरीशा, नैंसी, हरजोत, हिमांगी के गीतों में खूब वाहवाही लूटी। कंचन भल्ला के गीत कोई शहरी बाबू ने खूब तालियां बटोरी। रंजीता मेहता ने आज जाने की जिद ना करो, गीत गाकर समां बांध दिया। अमृतसर के अनिल मेहरा और सतनाम कौर ने महफिल में रंग ला दिए। रंजीता मेहता ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को उनका हक दिलवाते हुए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है।