मेधावी प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सुख सुविधाओं से वंचित भी होते है प्रतिभाओं के धनी: रवि मेहरा

ड्राइंग की प्रतिभाओं को भी किया कलर एवम मेडल देकर सम्मानित:

सोनीपत : संत कबीर दास समाज उत्थान सेवा समिति कबीरपुर के तत्वाधान में राजकीय संस्कृत मॉडल माध्यमिक विद्यालय कबीरपुर में मेधावी विद्यार्थियो के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे अरविंद गैस सर्विसेज के संचालक प्रबंधक और प्रसिद्ध समाज सेवी रवि मेहरा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कबीरपुर के नंबरदार बालमुकुंद मेहरा ने की। विशिष्ठ अतिथि जिला सैनी सभा के पूर्व प्रधान डॉ बालकृष्ण सैनी, सोनीपत पैक्स के पूर्व निदेशक रामभज सैनी, जिला बीजेपी के एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष कृष्ण लड़वाल, पूर्व पुलिस अधिकारी रमेश दिलावर, समाज सेवी राधा कृष्ण शर्मा, पूर्व हेडमास्टर धर्मपाल भोरिया, मुख्यद्यापिका अनिता, अमिता मोरवाल, मेनका सैनी रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों एवम समिति के पदाधिकारियों ने विश्व शिरोमणी संत कबीरदास एवम सविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके नमन किया। समिति के प्रधान श्याम लाल दीवान एवम महासचिव सूरज कुमार और सभी पदाधिकारियों ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्यातिथि रवि मेहरा ने कहा कि संतो महात्माओं महापुरुषों ने हमेशा शिक्षा को बढ़ावा दिया है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, संत कबीरदास, संत रविदास, सावित्री बाई फुले, महात्मा ज्योतिबा फूले ने हमेशा शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज को विकसित करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। संत कबीरदास जी कहते थे कि संतो महात्माओं महापुरुषों ने हमेशा समाज के कल्याण हेतु कार्य किया है। जिससे की समाज में बहुत बड़ा बदलाव आता है। अपराध को रोका जा सकता है। सुख सुविधाओं से वंचित भी प्रतिभाओ के धनी होते है। समिति महासचिव सूरज कुमार ने बताया कि समिति द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कबीरपुर के विद्यार्थियो को अपनी अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय आने पर समिति के द्वारा मेधावी विद्यार्थियो को कोपियां और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया है। ताकि अन्य बच्चे भी उनसे प्रेरणा लेकर पढ़ाई में मेहनत करें। समिति का उद्देश्य हमेशा प्रतिभाओं को सम्मानित करना है और संतो, महात्माओं और महापुर्षो की शिक्षा का प्रचार प्रसार करना है। समिति के प्रधान श्यामलाल दीवान ने कहा की राजकीय विद्यालयों में पढ़कर मेहनत करने वाले बच्चों को हमेशा प्रोत्साहन करना चाहिए। क्युकी गुदडी में लाल छिपे होते है। ऐसे प्रतिभाओं को बढ़ावा देना चाहिए। ताकि सभी प्रतिभा आगे बढ़े। मंच का सफल संचालन दीपक कुमार मंथन ने किया। इस अवसर पर रामभज मेहरा, संदीप नागर, श्याम मंजू मेहरा, प्राइमरी इंचार्ज सुनीता चहल, समिति के सभी पदाधिकारीगण, अध्यापकगण के साथ काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.