फिल्मी कलाकारों को नहीं बल्कि देश के लिए सर्वस्व लगाने वालों को बनाएं अपना रोल मॉडल-प्रदीप क्योडक
शहीद भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दूसरा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
कैथल
आज शहीदी दिवस पर शहीद भगत सिंह वेल्फेयर सोसाइटी कैथल ने नोबेल बल्ड बैंक की टीम के द्वारा दुसरा विशाल रक्त दान शिविर गीता भवन मंदिर में लगाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गर्ग नोच ने शिरकत की। सुरेश गर्ग नोच ने कहा कि सोसाइटी में सभी युवा समाजसेवी पुरी लग्न से समाज सेवा कर रहे हैं। आज लोग शहीदों को भूलते जा रहे है लेकिन शहीद भगत सिंह वेल्फेयर सोसाइटी कैथल के प्रधान प्रदीप क्योड्क द्वारा समय समय पर शहीदों को याद करना बहुत ही सराहनीय कदम है। सोसायटी के सभी युवा शक्ति रक्त दान करना और किसी के काम आना शहीदों को एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर समिति प्रधान प्रदीप क्योड़क ने कहा कि फिल्मी कलाकार हमारे रोल मॉडल नहीं होने चाहिए बल्कि हमारे रोल मॉडल अपने मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर शहीद होने चाहिए। देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले हमें देश सेवा और समाज सेवा को अपना मुख्य ध्येय बनाना चाहिए। जब सभी युवा वीर क्रांतिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेंगे तो निश्चित रूप से देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा। सोनू वर्मा, प्रदीप क्योड्क ने कहा की हमारी सोसायटी लावारिश डैड बॉडीयों का संस्कार भी करती है और खेल भी करवाती है।
इसके अतिरिक्त स्कूलों में बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में और जिस किसी के पास दाह संस्कार करने के पैसे नही उन्हे दाह संस्कार करने के पैसे भी देती है। आज के रक्त दान शिविर में लगभग 62 के करीब रक्त दाताओं ने रक्त दान किया जोकि शहीदो को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौक़े पर डॉक्टर सचिन मांडलें, महीला एस एच ओ रेखा देवी, महेश धमीजा, श्याम,एमसी रजत थरेजा, योगेश कुमार थरेजा, अनील वर्मा, अनील गौरी, अधिवक्ता सुरेन्द्र रांझा, अधिवक्ता रमेश माडाड, दीपक भैरो, संदीपा क्योडक, रूबिना,सुनील, सोमपाल, नरेंदर मित्तल, मोहित मित्तल, बंटी, राजिंद्र, सतीश मेहरा सविता सैनी, पिंकी पांचाल, पूर्णीमा आजाद, धर्म पत्रकार संजीव खनोदा, विपिन, रिंका, अभिषेक मेहता सीवन, कुलदीप बागड़ी, संजीव गोगिल, अधिवक्ता दिनेश भाटिया, डॉक्टर अश्वनी, विशाल , राजु डोहर, परवीन सेगा, राकेश कौशिक , नरेश जांगड़ा सहित अनेक युवा मौजूद रहे।