गुरु रविदास सभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न : प्रशासक पूर्व डीजीपी बी एस संधु
प्रशासक संधू ने 5 लाख देने की घोषणां
प्रतिनिधि टुडे // जेम्स रॉयल की रिपोर्ट
पंचकूला,14 जनवरी मकर सक्रांति के पावन दिवस पर गुरु रविदास सभा के प्रशासक बी एस संधू, रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र जाटव की देखरेख में गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 का चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। इसमें प्रधान कृष्ण कुमार,
उप प्रधान तेजपाल सिंह जोहर, जनरल सेक्रेटरी जयबीर सिंह रंगा, वित सचिव रामलाल, संयुक्त सचिव बालकराम ग्रेवाल, कार्यकारिणी सदस्य विनय दहिया, अमित गोंडवाल, संजीव कटारिया, ओमप्रकाश अटवाल, प्रवीण कुमार, राजीव भुक्कल को बनाया गया है।
इस अवसर पर अंबेडकर महासभा सेक्टर 12 के प्रधान सुरेश मोरका,
पूर्व प्रधान राजकपूर अहलावत, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह रंगा, सुरेश कुमार सहित , पूर्व वित सचिव, मदन लाल चोपड़ा, प्रीत सिंह सिंगला, रामकुमार कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
एडवोकेट भावना, एडवोकेट परमिंदर, बिट्टू, सुनीता, कृष्ण कुमार, रचना पुंज, राजकुमार, कृष्ण दहिया को चुनाव के दौरान बेहतर कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रशासक एवम पूर्व डी जी पी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और सभी को पूरी ईमानदारी से कार्य करने और सभा में दान करने वालो के लिए 80सी के तहत आयकर में छूट देने के लिए प्रमाण पत्र लेने का भी अनुरोध किया। श्री सिंधु ने सभा को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।