धर्मवीर डागर ने शुगर फैड के अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार
बोले भाजपा सरकार की नीति ईमानदारी एवं पारदर्शिता के तहत होंगे सभी कार्य
पंचकुला : हाल ही में शुगर फैड हरियाणा के नवनियुक्त चेयरमैन धर्मवीर डागर ने विधिवत रूप से सेक्टर 2 स्थित हेडक्वार्टर में अपना कार्यभार संभाला। इस दौरान सैकड़ो लोग उपस्थित रहे और उन्हें कार्यभार संभालने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। धर्मवीर डागर ने प्रदेश संगठन व मुख्यमंत्री नायब सैनी व पार्टी के समस्त नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बीजेपी पार्टी में ही संभव है कि आम कार्यकर्ता को बिना सिफारिश के सेवा करने का मौका दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि जो कार्यभार उन्हें सौंपा गया है, वह उसे जिम्मेदारी को पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। धर्मवीर डागर ने कहा कि इंजीनियर के रूप में वे इस विभाग में लगभग दो दशक अपनी सेवाएं दे चुके हैं इसलिए उन्हें इस विभाग से जुड़ी हर जानकारी है। जिसका लाभ अब उन्हें निश्चित रूप से मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की ईमानदारी एवं पारदर्शिता की नीति के तहत विभाग के सभी कार्य किए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर कार्यालय में पहुंचे भाजपा के सभी गणमान्य नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता एवं अनुसूचित एवं पिछड़ा जाति आयोग के सदस्य रवि तारावाली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुनीष कठवाड़,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा आयोग अध्यक्ष रविन्द्र बलियाला,सदस्य मीना नरवाल, महिंद्र चिमा, मंडल अध्यक्ष ठाठी शर्मा, राजेश पिंटू, साहब सिंह, सरपंच सुखविंदर मांडी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।