दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सेक्टर-19 के बच्चों ने रचा इतिहास
पंचकूला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं का परीक्षा परिणाम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19 के विद्यार्थियों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय का दसवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दसवीं कक्षा के छात्र प्रिंस कुमार 95.2% दिवेश नेगी 94% और श्वेता कुमारी 92.8% अंक लेकर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। दसवीं कक्षा में मेरिट में आए सभी बच्चों के लिए विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मल ढुल और एसएमसी प्रधान श्री प्रदीप कुमार द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के छात्र दिवेश नेगी ने सामाजिक विज्ञान और विज्ञान मे 100/100 अंक ,प्रिंस कुमार ने मैथ में 100/100 और रितु दास ने मैथ में 99 नंबर लेकर एक नया इतिहास रचा है। प्रथम आए छात्र प्रिंस कुमार की बहन ने बताया कि प्रिंस ने बिना किसी ट्यूशन के और उसके सभी कक्षा अध्यापकों द्वारा दिए गए ज्ञान से ही यह सफलता हासिल की है। एसएमसी प्रधान श्री प्रदीप कुमार ने बच्चों को समझाया कि वे अध्यापकों का पूर्ण कहना माने। अध्यापक उनके सच्चे मार्गदर्शक है अगर वह अपने अध्यापक के दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे तो सफलता निश्चय ही उनके कदम चूमेगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती निर्मल ढुल ने सभी बच्चों को और उनके साथ आए अभिभावकों को और पूरे स्टाफ को इतने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है, जब हमारे बच्चे लगातार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए जलपान का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे