बहादुर जवानों, सैन्यकर्मियों को भी नहीं भूलना चाहिए-रंजीता मेहता

रंजीता मेहता ने सेक्टर 20 में किया ध्वजारोहण

पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रंजीता मेहता ने सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति के सदस्यों अविनाश मलिक प्रधान पार्क नंबर 2008, सुरिंदर चौहान, अनिल बेहानी, साहू जय एन और यश पाल गर्ग ने रंजीता मेहता का स्वागत किया। रंजीता मेहता ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कई पीढिय़ों के लोग हमारे गणतंत्र की अब तक की विकास-गाथा में अमूल्य योगदान के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। किसानों, मजदूरों, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों, पुलिसबलों की भूमिकाओं की सराहना करनी चाहिए। देश की प्रगति में योगदान देने वाले प्रत्येक नागरिक की सराहना करनी चाहिए। हमें देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों, सैन्यकर्मियों को भी नहीं भूलना चाहिए जो हमेशा किसी भी त्याग तथा बलिदान के तैयार रहते हैं। इनके जज्बे, शौर्य व हिम्मत को भी सलाम करना चाहिए। रंजीता मेहता ने कहा कि आज हमें अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, लिंग भेद, अशिक्षा जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। भारत को जब तक इस समस्याओं से बाहर नहीं निकालते तब तक स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा नहीं होगा। इसके अलावा अपने आसपास के इलाके के स्वच्छ रखकर हमें भारत सरकार ने स्वच्छता अभियान से भी जुडऩा चाहिए। परमाणु शक्ति संपन्न बन चुका हमारा देश विकसित देशों की लिस्ट में शामिल होने की दहलीज पर है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था की हालत खस्ता हो गई। भारत की अर्थव्यवस्था को भी काफी क्षति पहुंची। लेकिन संघर्ष के दम पर हम बेहद कम समय में मंदी से बाहर आ गए और फिर से अपनी विकास यात्रा को शुरू किया। इस अवसर पर उर्मिल जैन, किरण मलिक और सरोज बहनी, ओपी सिहाग सहित अन्य उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.