भर्ती रोको गैंग राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं के भविष्य के साथ खेल रहा- कृष्ण ढुल
बोले आर्थिक आरक्षण पर रोक के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार
पंचकूला : विपक्षी दलों का एकमात्र लक्ष्य किसी भी रूप में राजनीति करना है, चाहे इसके लिए उन्हें युवाओं का भविष्य ही क्यों ना अंधेरे में धकेलना पड़े, उक्त अभिव्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण ढुल ने हाई कोर्ट के हरियाणा सरकार के आर्थिक आरक्षण को निरस्त करने के फैसले के बाद विपक्ष द्वारा युवाओं को झूठ बोलकर बरगलाने पर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरी देने का कार्य कर रही है लेकिन दूसरी तरफ पर्ची और खर्ची की परंपरा चलाने वाले विपक्ष के नेता लगातार न्यायालय में हर भर्ती के खिलाफ अपील कर युवाओं को अंधकार की ओर ले जा रही है।
हरियाणा सरकार ने आर्थिक आरक्षण देने का फार्मूला इसलिए बनाया था ताकि जिन घरों में सरकारी नौकरी नहीं है, उनके घर में से भी किसी युवा को नौकरी मिलने का रास्ता खुल सके लेकिन अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा सरकार निश्चित रूप से सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील करेगी। कृष्ण ढुल ने कहा कि ग्रुप सी और डी की जो भर्तियां हाल ही में हुई है, उन भर्तियों में किसी को भी आर्थिक आरक्षण के रूप में पांच नंबर नहीं दिए गए इसलिए इस फैसले का उन भर्तियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को झूठ बोलकर बरगलाने की विपक्ष की साजिश पूरी तरह फेल होगी क्योंकि विपक्ष लगातार प्रदेश के नौकरीपेशा युवाओं को डरा रहे हैं कि उनकी नौकरी इस फैसले के बाद चली जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला। कृष्ण ढुल ने कहा कि जिन नौकरियों पर हाईकोर्ट के फैसले का प्रभाव पड़ेगा, उन भर्तियों को जल्द ही पूरा करने का कार्य किया जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार युवाओं को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ मेरिट के आधार पर नौकरी देने का कार्य करती रही है और भविष्य में भी करती रहेगी लेकिन प्रदेश का युवा युवाओं के भविष्य पर गंदी राजनीति करने वाले विपक्ष को जरूर सबक सिखाने का कार्य करेगा।