गोहाना में 2 से 10 मार्च तक नशा जागरूकता के लिए रन विद कृष्ण मैराथन में भाग लेंगे हजारों युवा-कृष्ण ढुल

गोहाना विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँवों में आयोजित होगी नशा जागरूकता मैराथन

गोहाना : जवान -किसान और खिलाड़ियों की विश्व प्रसिद्ध धरती पर नशे के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए क्योंकि हरियाणा हरि की धरती और दूध-दही का प्रदेश माना जाता है। अब युवाओं को जागरूक करने के लिए जल मंच गोहाना विधानसभा क्षेत्र में रन विद कृष्ण मैराथन का आयोजन करवा रहा है।

उक्त अभिव्यक्ति जल मंच के संयोजक व भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्ण ढुल ने दी। अधिक जानकारी देते हुए कृष्ण ढुल ने बताया कि गोहाना में 2 से 10 मार्च तक रन विद कृष्ण मैराथन का आयोजन होगा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के हर गांव के युवा पुरे विधानसभा क्षेत्र के गाँव में आयोजित होने वाली मैराथन में प्रतिभागिता करेंगे। कृष्ण ढुल ने कहा कि रन विद कृष्ण मैराथन का आयोजन 2 मार्च से बड़वासनी गाँव से शुरू होकर गोहाना शहर में फव्वारा चौक पर 10 मार्च को समापन होगा और इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।

जिसमें प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट एवं मैराथन में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज आशीर्वचन देंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनीपत पुलिस कमीशनर आईपीएस सतीश बालन शिरकत करेंगे।

इस दौरान अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। कृष्ण ढुल ने कहा कि रन विद कृष्ण मैराथन आयोजित करने का उद्देश्य समाज में व्याप्त और मुख्य रूप से युवाओं में बढ़ती नशे की लत के प्रति युवाओं को जागरूक करना है। उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में सभी रन विद कृष्ण मैराथन में भागीदारी करें ताकि अधिक से अधिक युवा एवं हमारा समाज नशे के खिलाफ जागरूक हो सके और युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता आए। उन्होंने कहा किया है हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हमारे समाज के युवा और हर वर्ग नशे से दूर रहे क्योंकि नशा मुक्त युवा और समाज के माध्यम से ही सशक्त समाज और देश की प्रगति में योगदान संभव है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.