जिला में बेसहारा लोगों को आश्रय देने के लिए 12 स्थानों रैन बसेरे, ठहराव के लिए भी किसी प्रकार के पहचान पत्र की बाध्यता नहीं : डीसी गुरूग्राम
- डीसी निशांत कुमार यादव ने आमजन से किया आह्वान, ठंड में खुले में बाहर सोने वाले बेसहारा लोगों को दे रैन बसेरों की जानकारी
गुरुग्राम, 25 जनवरी। गुरूग्राम में बाहर से आने वाले बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को ठण्ड से बचाव व रात गुजारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जरूरत के अनुसार नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र में 12 स्थानों पर रैन बसेरा बनाए हैं। इन रैन बसेरा में ठहराव के लिए किसी प्रकार के आधार या अन्य दस्तावेज भी नहीं लिए जाते। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जनहित में जरूरतममंदों को जरुरत के समय आश्रय उपलब्ध कराने के लिए यह रैन बसेरे बनाए गए है। इनमें जनसुविधाओं व सर्दी से बचाव के लिए उपयोगी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आईएएस व एचसीएस स्तर के अधिकारियों को ड्यूटी ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
रैन बसेरों में यह मिल रही सुविधाएं
श्री निशांत कुमार यादव ने बताया कि रैन बसेरा में लोगों को ठंड के चलते कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी स्थानों पर उचित व्यवस्था की गई है। हर रैन बसेरा में एक गार्ड, साफ-सुथरा बिस्तर, रोशनी का इंतजाम, टायलेट, पीने के पानी की व्यवस्था आदि इंतजाम सुनिश्चित होंगे। हर रैन बसेरा के लिए संबंधित स्थानीय निकाय से इंचार्ज भी लगाए गए है। साथ ही एचसीएस स्तर के अधिकारी को एक रैन बसेरा में सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी भी दी गई थी।
इन स्थानों पर बनाए गए रैन बसेरे
डीसी ने जिला में बनाए गए रैन बसेरों की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम जिला में कुल 12 स्थानों पर रैन बसेरे बनाए गए हैं। जिसमें गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 10 में रेलवे स्टेशन, वार्ड 18 में सोहना चौक, वार्ड 17 में भीम नगर, वार्ड 19 में राजीव चौक, वार्ड 32 में कन्हई, वार्ड 13 में कादीपुर व वार्ड 25 में दरबारीपुर में रैन बसेरा बनाया गया है। इसी तरह नगर निगम मानेसर में अनुसूचित जाति कॉलोनी स्थित कम्युनिटी सेंटर व नगर परिषद सोहना में प्रजापति धर्मशाला, नगरपालिका फरुखनगर में नगर पालिका कार्यालय के नजदीक वाल्मीकि चौपाल, नगर परिषद पटौदी-मंडी क्षेत्र मेंम्म्यूनिटी सेंटर व पीली धर्मशाला, जटौली में रैन बसेरा बनाया गया है।
एचसीएस अधिकारियों को दी गयी जिम्मेवारी
डीसी द्वारा पूर्व में जारी आदेशों के तहत नगर निगम, गुरुग्राम क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रैन बसेरा के लिए संयुक्त आयुक्त-अखिलेश, सोहना चौक के लिए संयुक्त आयुक्त-विजय यादव, भीम नगर के लिए रविंद्र यादव, एसडीएम, राजीव चौक के लिए दर्शन यादव, सीटीएम, कादीपुर के लिए संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, दरबारीपुर के लिए संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला को ड्यूटी ऑफिसर लगाया गया है। इसी तरह नगर निगम मानेसर क्षेत्र में अनुसूचित जाति कॉलोनी स्थित कम्यूनिटी सेंटर के लिए संयुक्त आयुक्त दिनेश, नगर परिषद, सोहना क्षेत्र में प्रजापति धर्मशाला के लिए एसडीएम प्रदीप कुमार, îनगर पालिका फरूखनगर के लिए तहसीलदार जगदीश चंद्र, पटौदी मंडी व जटौली मंडी के लिए एसडीएम संदीप अग्रवाल ड्यूटी ऑफिसर बनाया गया है।
डीसी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति ठंड में बाहर न सोया हो। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति को नजदीकी रैन बसेरों में शिफ्ट करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में रात्रि विश्राम के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। डीसी ने आमजन से आह्वान भी किया कि उन्हें जिला में कहीं भी ठंड में खुले में बाहर सोने वाले बेसहारा व्यक्ति मिले तो उन्हें जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की जानकारी अवश्य दें।