छह हजार महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य-रंजीता मेहता

पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्लाक रायपुररानी के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने का लगातार प्रयासरत है।

इस अवसर पर पंचकूला भाजपा की उपाध्यक्ष वंदना गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मदन धीमान, पिंकी शर्मा, प्रतिमा, गीता, निशा, विस्तारक पंकज जोशी, बीडीपीओ परमानंद, प्रीतम सैनी भी उपस्थित रहे।

रंजीता मेहता ने बताया कि लखपति दीदी महासम्मेलन में पश्चिमी बंगाल के बारासात से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और करनाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया।

लाईव प्रसारण को बीजेपी कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में आए हुए लोगों ने सुना। रंजीता मेहता ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लखपति दीदी व ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि बहन-बेटियां सालभर में कम से कम एक लाख रूपये अवश्य कमाएं और अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर परिवार का पालन-पोषण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्रोन के लिए सरकार द्वारा ऋण मुहैया करवाए जाने की योजना है।

जो समय पर लौटने से ब्याज नहीं देना होगा। पंचकूला भाजपा की उपाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने कहा कि ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवा व खाद के छिड़काव के काम से महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ा सकती है। जब आमदनी शुरू होगी तो बहन-बेटियों का परिवार में सम्मान बढ़ेगा। लखपति दीदीयों को प्रोत्साहित किया और स्वयं सहायता समूह महिलाओं के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना की।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.