सतयुग दर्शन वसुंधरा में प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति में लोहड़ी और मकर संक्रांति का उत्सव उत्साह और जोश के साथ मनाया गया

लोहड़ी के पावन अवसर पर सतयुग दर्शन वसुंधरा में शास्त्रीय संगीत एवं लोक संगीत की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को डा सबिता कुमारी के राग मुल्तानी एवं बलजिंद्र सिंह के लोक गीतों ने मन्त्र मुग्ध कर दिया।

भूपानी स्थित सतयुग दर्शन वसुंधरा में प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति में लोहड़ी का उत्सव उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि सतयुग दर्शन ट्रस्ट के संस्थापक माननीय श्री सज्जनजी, मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रशमा गांधीजी, सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की चेयरपर्सन श्रीमती अनुपमा तलवार जी एवं मोहित नारंग जी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एकॉर्ड अस्पताल से डॉ. युवराज कुमार, डॉ. सबिता कुमारी और पूर्व क्रिकेटर श्री विजय यादव सहित मैनेजर श्रीमती मंजू दुआ, प्राचार्य श्री अरुण कुमार शर्मा एवं श्री दीपेंद्र कान्त एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
मेजबान डॉ. सबिता कुमारी, डॉ. युवराज कुमार एवं श्री विजय यादव को एकता के प्रतीक गुलनारी दुपट्टे से अलंकृत करते हुए आभार व्यक्त किया गया । पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया । विद्यार्थियों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार की मनमोहक गायन वादन व नृत्य की प्रस्तुतितियाँ दी गयीं जिससे एक गर्मजोशी भरा और आनंदमय माहौल बन गया। ग्यारहवीं कक्षा की विज्ञान की छात्रा माही और पलक ने लोहड़ी के बारे में अंग्रेजी और पंजाबी में एक संक्षिप्त भाषण दिया, जिसमें फलदायी जीवन के लिए सकारात्मक बीज बोने के महत्व पर जोर दिया गया।
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के विद्यार्थियों के टप्पे ने खूब तालियां बटोरीं और ऊर्जावान विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहा गया। सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के गायक मंडल ने लोहड़ी समारोह में संगीत की अभिन्न भूमिका का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों से प्रशंसा मिली। सुश्री कुमुद के शास्त्रीय नृत्य और डॉ. सबिता कुमारी के भावपूर्ण ‘राग मुल्तानी’ ने एक अमिट छाप छोड़ी, जिससे छात्रों को अद्वितीय अनुभवों से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मशहूर पंजाबी लोक गायक बलजिंद्र के पंजाबी लोक गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और सतयुग दर्शन विघालय की ऊर्जावान विद्यार्थियों ने गिद्दा नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि, माननीय सज्जन जी ने ज्ञान के शब्दों को साझा किया, जिससे कार्यक्रम में गहराई आ गई।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.