एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की IIT-JEE mains, 2024 में शानदार सफलता

4 अप्रैल से 9 अप्रैल 2024 के बीच हुए IIT–JEE mains की परीक्षा के परिणाम आ गए हैं, जिनमें एस. आर. एस. इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर– 88, फरीदाबाद के 4 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। विद्यालय के विद्यार्थियों *एकता चौहान* ने 97%,  *वंशिका चौहान* ने 96.29%, *ऋषिता चक्रवर्ती* ने  93.75% और *संकल्प गुप्ता* ने 93.70%अंक प्राप्त कर अपने माता–पिता, विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनय गोयल, शिक्षाविद श्री सी एल गोयल जी, प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा मिश्रा,  प्रबंधक श्री तेज प्रकाश पांडेय और स्कूल के समस्त स्टाफ ने ढेर सारी बधाइयांँ दीं और आगे की IIT – JEE Advanced, के लिए शुभकामनाएंँ दी हैं।  इन बच्चों की सफलता ने हम सभी का सिर गर्व से ऊंँचा कर दिया है।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.