पंचकूला। प्रसिद्ध पंजाबी अभिनेत्री पूनम सूद मंगलवार को शिशु ग्रह सेक्टर 15 पंचकूला पहुंची। पूनम सूद ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता से मुलाकात की। उनके साथ समाजसेवी बॉबी सिंह भी थे।
रंजीता मेहता ने पूनम सूद को बताया कि शिशु ग्रह में शून्य से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों का लालन पालन किया जा रहा है यहां पर बेसहारा बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अलग स्थानों पर जो लोग बच्चों को बेसहारा छोड़ देते हैं , उनका सहारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बन रहा है।
पूनम सूद ने परिषद के प्रयासों की सराहना की और शिशु ग्रह के स्टाफ द्वारा बच्चों के लिए किया जा रहे कार्य के लिए उन्हें बधाई दी पूनम सूद ने बच्चों के लिए जरूर का सामान भी भेंट किया इस अवसर पर समाजसेवी बॉबी सिंह ने भी बच्चों को अपनी ओर से सामान दिया। इस अवसर पर शिशु ग्रह की इंचार्ज मिलन पंडित सुपरवाइजर ईशा राणा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मीणा चहल भी उपस्थित रहे।