पुलिस कमिश्नर ने फरीदाबाद पुलिस के 7 सहायक उप निरीक्षक को बनाया उप निरीक्षक

पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने अपने कार्यालय में पदौन्ती पाने वाले पुलिसकर्मियों को कंधे पर स्टार लगा व मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं

फरीदाबाद, 28 फरवरी फरीदाबाद पुलिस के 7 सहायक उप निरीक्षक पदोन्नत होकर उप निरीक्षक बने हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों को सितारा लगाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पदोन्नति प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मी बहुत खुश थे और उन्होंने पुलिस आयुक्त का धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिहं ने बताया कि पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों में सहायक उप निरीक्षक तालिम हुसैन, बच्चू सिंह, प्रीतम, नरेन्द्र , विक्रम सिंह, अनुप सिंह और महावीर का नाम शामिल है। पुलिस आयुक्त ने उक्त सभी पुलिसकर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कड़ी तपस्या और मेहनत की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रमोशन के साथ-साथ उनकी जिम्मेवारियां भी बढ़ी है इसलिए अपने पद की गरिमा बनाए रखें तथा पुलिसकर्मी ओर ज्यादा मेहनत करते हुए ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.