पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को बनाया सशक्त- गीता रानी
बोली पीएम नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं देश को विकसित बनाने का स्वप्न साकार
गुहला : विधानसभा क्षेत्र गुहला के गाँव ककेहडी, कांगथली सहित अन्य कई गाँवो में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पिछड़ा जाति आयोग के सदस्य रवि तारांवाली की धर्मपत्नी गीता रानी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल के लिए वोट की अपील की। विभिन्न गांव में पहुंचने पर महिलाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने महिलाओ के कार्यक्रमो को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से महिलाओ मे भारी उत्साह एंव ऊर्जा भरने का काम किया। गीता रानी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के हित में अनेकों फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की क्योंकि जब बेटी बचेगी और पढ़ेगी तब वह न केवल अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेगी बल्कि देश का भी नाम रोशन करने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं के लिए स्टार्टअप शुरू करने के लिए आसान लोन मुहैया करवाए ताकि महिलाएं स्वावलंबी बन सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला अपने आप में ऐतिहासिक है। आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है तो हम सभी को महिलाओं को सशक्त बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना होगा ताकि देश सुरक्षित हाथों में हो और विकसित राष्ट्र बनने का सपना पूरा हो सके।
इस मौके पर अक्षरा गुप्ता, निशा मंगला,मधु रानी, नानकी देवी, अनुराधा रानी, ममता रानी, पुष्पा रानी, सर्वजीत कोर, बिन्दर कोर, बिमला देवी, अंजू रानी व अन्य महिलाएं उपस्थित रही।