गुरुग्राम। आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा जिला गुरुग्राम में नवनियुक्त जज अक्षय सिंगला जी ने सर्विस ट्रेनिंग के दौरान दौरा किया। इस दौरान श्रीमान अक्षय सिंगला जी ने विद्यालय में कंप्यूटर लैब,साइंस लैब, भाषा लैब, पुस्तकालय आदि का दौरा किया। इसके साथ ही श्रीमान अक्षय सिंगला जी ने विद्यालय प्रांगण में चल रहे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया तथा छात्राओं को जीवन में सफल होने के टिप्स बताएं तथा अपने जीवन का अनुभव बताया। विद्यालय के स्काउट एंड गाइड की छात्राओं एनएसएस की छात्राओं ने सर को सलामी दी। विद्यालय प्रांगण में पधारने पर प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कणवा जी ने जज अक्षय सिंगला जी का स्वागत किया।
इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमान रामकिशन वत्स जी, डॉ ओमवीर यादव जी, श्रीमान हरेंद्र जी,डॉ प्रीति अग्रवाल जी,डिम्पल कपूर, प्रीति मैडम, रिमी मैडम तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें