नेहा धवन को मिला समाज रत्न अवॉर्ड : जेम्स रॉयल

प्रतिनिधि टुडे / भिवानी
वरिष्ठ भाजपा नेत्री नेहा धवन को सर्व पंजाबी खत्री समाज के द्वारा समाज में उनकी राजनीतिक और सामाजिक भूमिका के कारण समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।* यह कार्यक्रम भिवानी में पंजाबी कम्युनिटी सेंटर में अभिनंदन समारोह के नाम से आयोजित किया गया। इस आयोजन में पंजाबी खत्री और अरोड़ा समाज के वरिष्ठ जन हजारों की संख्या में उपस्थित थे। नेहा धवन के उत्कृष्ट कार्यो के लिए उनका अभिनंदन कर उन्हें समाज रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दें नेहा धवन पिछले लगभग कई वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं। वह हरियाणा में सामाजिक समरसता की मिसाल बनते हुए समाज के हर वर्ग के लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।

नेहा धवन को समाज रत्न अवॉर्ड जींद के विधायक कृष्णा मिढ़ा, हनुमान जोहड़ी धाम के महंत चरण दास जी, भाजपा भिवानी के जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, सर्व खत्री समाज के अध्यक्ष व् पूर्व में वाइस चांसलर रहे सर्वानंद आर्य जी, भाजपा भिवानी के जिला उपाध्यक्ष हर्षदीप डूडेजा, संजय दुआ, सुमिता डूडेजा के हाथों प्राप्त हुआ। पंजाबी समाज ने उन्हें सम्मान स्वरूप पगड़ी, शाल, चद्दर और स्मृति चिन्ह दे कर उनका मान सम्मान बढ़ाया। इस अवसर पर नेहा धवन ने विशेषकर वहां उपस्थित पंजाबी समाज के बुजुर्गों के बलिदान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी के समय विभाजन के समय 10 लाख शहीद वीरों और वीरांगनाओं के बलिदान को सम्मान देते हुए विभाजन विभीषिका दिवस मानने की घोषणा की जो पिछले वर्ष मनाया गया को याद किया । इस अवसर पर भिवानी के हर्षदीप डूडेजा का भी सभी संस्थाओं और वरिष्ठ जनों ने सम्मान किया।

नेहा धवन ने उन्हें तलवार भेंट की। पंजाबी समाज ने भाजपा पार्टी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने नेहा धवन को प्रदेश प्रवक्ता जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और हर्षदीप को ज़िला उपाध्यक्ष की दी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में समाज के लोग इकट्ठे हुए दो हॉल खचाखच भरे रहे। नेहा धवन ने समाज रत्न अवॉर्ड प्राप्त कर अपने समाज का आभार व्यक्त किया और समाज और देश के लिए हमेशा काम आने का वादा किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.