मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत करनाल से अयोध्या रवाना पहली बस के साथ नेहा धवन की लगी ड्यूटी : जेम्स रॉयल
प्रतिनिधि टुडे
करनाल में आज दिनांक 06-03-24 से बुजुर्गों के लिए अयोध्या की बस रवाना हुई । यह बस मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत चलाई जा रही हैं। आज से इसका शुभारंभ हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने आज इस बस को हरी झंडी दिखा किया रवाना। करनाल से अयोध्या के लिए जा रही इस पहली बस यात्रा का जिम्मा प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन को दिया गया। बस के यात्रियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने शुभकामनाएं दी। मनोहर जी ने बस में लगवाए राम नाम के नारे।
प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नेहा धवन ने बताया कि इस बस में वॉलंटियर के रूप में मुख्यमंत्री जी ने मेरी ड्यूटी लगाई है। इस बस के साथ आज मैं भी इस तीन दिवसीय यात्रा पर श्री रामल्ला के दर्शन को अयोध्या जा रही हूं। मेरा ये सौभाग्य है की इस बस की देखरेख की जिम्मेदारी मुझे मिली है। इस अवसर पर करनाल सासंद संजय भाटिया, विधायक हरविंदर कल्याण, ज़िला अध्यक्ष योगेंद्र राणा व अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।