जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर लगाया गया मेगा कानूनी कैम्प: सीजेएम रितु यादव

फरीदाबाद। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के दिशा निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितु यादव के कुशल मार्गदर्शन और देखरेख में एक मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी नंबर- 3 के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस मेगा कैंप में शिक्षा विभाग, आयुर्वेद विभाग, जिला जेल, स्वास्थ्य विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट, जिला समाज कल्याण विभाग, अटल सेवा केंद्र, केनरा बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, हैफेड,  बीएसए इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

मेगा कैंप में सभी विभागों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। विभाग की नीतियों पर पूर्ण रूप से जानकारी दी गई। मेगा कैंप में मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितु यादव ने सभी विभागों का अवलोकन किया।  विभागों के अधिकारियों से रूबरू होते हुए जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रितु यादव ने कहा कि सभी विभागों को एक जगह इकट्ठा करके और मेघा कैंप लगाने का उद्देश्य यही है कि हर व्यक्ति को एक छत के नीचे सभी विभागों का लाभ मिल सके। इस मेगा कैंप में प्राधिकरण की तरफ से पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता, ऋषि पाल शर्मा व स्कूल की प्रिंसिपल  तनेजा तथा अन्य अध्यापक गण व विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। जिससे लगभग 1000 व्यक्ति जिनमें बच्चे, अध्यापकों व अन्य लोग लाभान्वित हुए।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.