डॉ अम्बेडकर के पोते भीम राव अपने पिता यशवंत राव व कांशीराम की चुनाव स्थली होशियारपुर लोकसभा पंजाब से लडेंगे चुनाव – जेम्स रॉयल
डॉ अम्बेडकर के पोते भीम राव यशवंत राव अम्बेडकर ने अपनी प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी के माध्यम से जालंधर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की | इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री ओ पी इंदल, प्रभारी पंजाब, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी, रेशम सिंह काहलों, खजाँची पंजाब, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी, अनिल कुमार बागा, अम्बेडकर फोर्स पंजाब, अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकरी मिशन के योद्धा लन्दन से आये हरबंस विरधी,मंजीत सिंह अध्यक्ष, टीमसी, पंजाब, अजय सिंह बटोही, संभु कुमार, मोहन लाल सबरवाल टांडा, मंगा महला खानपुर,कमलनूर इत्यादि समाज के काफ़ी गणमान्य व्यक्ति उनके साथ मौजूद रहे | भीम राव यशवंत राव अम्बेडकर ने अपनी प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी के द्वारा दिनांक 23-03-24 को जालंधर प्रेस क्लब में अपनी नई पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी भारत के सविंधान की प्रस्तावना के अनुरूप काम करेगी |
लोकतान्त्रिक मूल्यों और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग से बचाने के लिए जनता के सहयोग की अपील की और देश में बेरोजगारी, निजीकरण, गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य, अन्याय और अत्याचार आदि की गंभीर समस्या के लिए मौजूदा मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया | देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और इन संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है और वर्तमान सरकार देश के संविधान के विरुद्ध काम कर रही है देश को धर्म और जात पात में बांट कर राजनीति कर रही है और देश को लूटने का काम कर रही है | डॉ अम्बेडकर ने कहा हम सविधान विरोधी बीजेपी सरकार को हराने के लिए पुरे उत्तरी भारत में इंडिया गठबंधन को समर्थन करने जा रहे है |
अगर इंडिया गठबंधन ने गरीबों /वंचितों को सही मान सम्मान दिया पुरे भारत में इंडिया गठबंधन की जीत होगी | डॉ अम्बेडकर ने बताया उनके पिता यशवंत राव अम्बेडकर सन 1962 में होशियारपुर लोकसभा से चुनाव लड़े थे जो इलेक्शन के दौरान केवल 3 दिन के लिए चुनाव प्रचार के लिए आये थे और केवल मात्र 9000 वोटों से चुनाव हार गए थे | उसके बाद 1996 में मान्यवर कांशी राम लोकसभा होशियारपुर से चुनाव जीते थे |बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम जी के जाने के बाद जो बहुजन आंदोलन बिखर गया है और सारे देश के बहुजन संगठनों की आवाज है कि यहीं से बहुजन आंदोलन की सुरुवात की जाये | अब बहुजन समाज के आह्वान पर अपने पूर्वजों की होशियारपुर लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है |
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने डॉ भीम राव यशवंत राव अम्बेडकर से सवाल पूछा कि ईवीएम और इलेक्शन आयोग के बारे में आप के क्या विचार है ? इस सवाल के जवाब पर डॉ अम्बेडकर ने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है l चुनाव प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का अंदेशा है | ईवीएम और इलेक्शन आयोग दोनों शक के दायरे में है | इसीलिए हम ईवीएम का विरोध करते है और बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की लड़ाई लड़ रहे है इस सम्बन्ध में हमारी प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना भी दिया था |
पत्रकारों ने पंजाब सरकार के बारे में पूछा तो डॉ अम्बेडकर ने कहा कि पंजाब में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या लगभग 35 % है लेकिन पंजाब से एक भी अनुसूचित जाति का सदस्य राज्य सभा में नहीं भेजा | पंजाब की केजरीवाल सरकार शहीद भगत सिंह और बाबा साहिब की फोटो लगाकर आगे बढ़ी लेकिन उनकी विचार धारा के विरुद्ध काम कर रही है | पंजाब सरकार बहुजन समाज के हकों पर डाका डाल रही है |
जय संविधान
जय फुले, जय भीम, जय कांशी राम, जय सविधान
💐💐💐🙏🙏🙏
जेम्स रॉयल,
चेयरमैन एवं चीफ मैंनेजिंग एडिटर, बहुजन न्यूज़ चैनल,