जिलाधीश विक्रम सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए  लोक सभा उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया के लिए नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट

फरीदाबाद जिलाधीश विक्रम सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोक सभा उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया के लिए दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

जिलाधीश विक्रम सिंह ने लोक सभा चुनाव-2024 नामांकन प्रक्रिया के समय कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अधिसूचना जारी होने के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 (1) तथा 23 (2) की अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तहसीलदार फरीदाबाद कुमारी पायल यादव और नायब तहसीलदार श्री सागरमल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि 10-फरीदाबाद लोकसभा के आम चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया जिला निर्वाचन न्यायालय/ उपायुक्त कार्यालय प्रथम तल लघु सचिवालय सैक्टर-12 में सोमवार 29.04.2024 से 09.05.2024 तक की जानी है।

फाइल फोटो:- जिलाधीश विक्रम सिंह।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.