पंचकूला। आशी हरियाणा भवन सेक्टर 16 पंचकूला में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता रही।
आशी हरियाणा की प्रधान डा. विभा तलुजा, वाइस प्रेसिडेंट धर्मवीर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रंजीता मेहता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात नवचेतना की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे ब्राइडल, मेकअप, मेहंदी, आर्ट, नेल आर्ट व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। आशियाना आशी हरियाणा की प्रधान डा. विभा तंलुजा ने आशी के बच्चों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बने ने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में रंजीता मेहता को अवगत करवाया। रंजीता मेहता ने प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया।
उन्होंने महिलाओं और बच्चों के प्रयासों की सराहना की और बनाए गए प्रोडक्ट्स भी देखे्। रंजीता मेहता ने कहा कि महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना बहुत आवश्यक है, क्योंकि समाज उत्थान में महिलाओं का योगदान कभी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आशी हरियाणा को अपनी ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।