मां-बाप से बढ़कर बच्चों की सेवा कर रहा बाल कल्याण परिषद-विक्रांत खंडेलवाल

दत्तक ग्रहण समारोह का आयोजन, रंजीता मेहता ने दी गतिविधियों की जानकारी

पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के सेक्टर 15 स्थित शिशु गृह में मंगलवार को दत्तक ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने विक्रांत खंडेलवाल का स्वागत किया और उन्हें हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों से अवगत करवाया। विक्रांत खंडेलवाल ने शिशु गृह का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात की। बच्चों की गतिविधियों को देखा।

रंजीता मेहता ने विक्रांत खंडेलवाल को बताया कि यहां शिशु गृह में शून्य से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को रखा जाता है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के 46 से अधिक सेंटर चल रहे हैं, जोकि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यरत हैं। इन सेंटरों में 18 वर्ष की आयु तक बच्चों का पालन पोषण किया जाता है। रंजीता ने बताया कि हाल ही में उन्होंने रोहतक में एक लड़की का कन्यादान भी किया, जोकि उनकी परिषद के बाल सदन में ही रह रही थी और यहीं पर उसने अलग-अलग कोर्स किए।

विक्रांत खंडेलवाल ने कहा कि बच्चों के लिए जितना कार्य परिषद द्वारा किया जा रहा है, शायद ही उनके असली मां-बाप भी उनकी इतनी सेवा कर पाते। खंडेलवाल ने कहा कि किन्हीं ना किन्हीं कारणों से जिन माता-पिता ने इन बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया, उनका सहारा बनकर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मां-बाप से बढ़कर भूमिका निभा रहा है, जिसके लिए परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बधाई की पात्र हैं। इस अवसर पर राजस्थान परिवार सेवा संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रमोद वत्स, इंदर सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सुधीर कुमार गर्ग, सेवमित्र, राज गर्ग, शिशु ग्रह की प्रभारी मिलन पंडित, सुपरीटेंडेंट अमृतपाल कौर, सुपरवाइजर ईशा मलकानियां, आईटी एक्सपर्ट संजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.