ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य परविन्द्रर मल्होत्रा(शंटी) द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन

मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़,भाजपा जिलाध्यक्ष राज कुमार वोहरा,एवं निर्वतमान पार्षद सुभाष आहूजा का किया जोरदार स्वागत

फरीदाबाद, 29 जनवरी।  ओल्ड फरीदाबाद के तालाब वाली गली में ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य परविन्द्रर मल्होत्रा(शंटी) द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार अजय गौड़,भाजपा जिलाध्यक्ष राज कुमार वोहरा,एवं निर्वतमान पार्षद सुभाष आहूजा को फूलों की बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस समारोह में पूरे ओल्ड फरीदाबाद से विशेष रूप से प्रेम प्रकाश मंदिर गोपी कालोनी चौक, राम मंदिर तालाब वाली गली, लक्ष्मी नारायण मंदिर गोपी कालोनी चौक, जैन मंदिर सेक्टर 16,  सेंट्रल मार्केट ओल्ड फरीदाबाद, मैन मार्केट पार्ट 1-2 लैय्या बिरादरी, सखी सरोवर बिरादरी , सैनी समाज, गोपी कालोनी आरडब्लूए्र, सेक्टर 19 बलदेव राज ओझा पॉकेट, सेक्टर 19 आनंदा पॉकेट, शेख वाडा, महावीर नगर सैय्यदवाडा, शिव कालोनी, बाबा नगर, सैनी समाज एवं बार काउंसिल से गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणाा प्रदेश के विकास पुरूष मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश के विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। उन्होनें कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से काम कर रही है और आने वाले समय में हमारे देश की अर्थव्यवस्था तीसरे नंबर पर होगी।
इस अवसर पर अजय गौड ने कहा कि भगवान राम में आस्था रखने वाले लोग काफी वर्षों से राममंदिर बनने के क्षण की प्रतीक्षा कर रहे थे जिन्हें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है। आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत का डक़ा बज रहा है। इस अवसर पर राजकुमार वोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ताऊ मनोहर लाल ने गऱीब और पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने का काम किया है। सुभाष आहूजा और परविन्द्र मल्होत्रा ने कार्यक्रम में आए लोगों का धन्यवाद किया और आने वाले समय में भाजपा को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.