शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने निगम अधिकारियों के साथ कार्यों की रिपोर्ट बारे समीक्षा बैठक ली

फरीदाबाद, 03 फरवरी सूरजकुंड के राजहंस कन्वेंशनल सेंटर में स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने फरीदाबाद निगम के अधिकारियों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की, वहीं निकाय मंत्री ने विभिन्न कार्यों को लेकर अधिकारियों को टारगेट देते हुए निश्चित समय सीमा में उन्हें पूर्ण करने हेतु दिशा-निर्देश दिए। निकाय मंत्री ने चल रहे सूरजकुंड क्राफ्ट मेले के दौरान निगम को साफ-सफाई और विशेष सौन्दर्यीकरण का ध्यान रखते हुए स्वयं प्रेरणा से बेहतरीन कार्य करने हेतु विशेष हिदायतें भी दी।
शहर को बनाया जाए, सर्वश्रेष्ठ सिटी। निकाय मंत्री ने निगम को शहर में अत्याधुनिक चैक, चैराहे, तिरंगा लाइट, विभिन्न मशीनों, सड़को पर विभिन्न मार्किंग, पार्किंग की मार्किंग, स्वच्छता को लेकर टारगेट देते हुए निश्चित समय में पूरा करने हेतु दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान निगम आयुक्त श्रीमती ए. मोना श्रीनिवास, अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल, चीफ इंजीनियर बीरेंदर करदम, एस ई ओमबीर, एक्सन ओमदत्त, एक्सन पदम भूषण तथा मेडिकल आॅफिसर आॅफ हैल्थ नितिश परवाल  सहित विभाग के अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहें।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.