एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पलटी
फरीदाबाद। एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास एक कार कंट्रोल से बाहर होकर पलट गई। कार हाईवे पर से डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट कर सविर्स रोड़ पर पहुंच गई। कार के पलटने की आवाज सुनकर आए लोगों ने ड्राइवर को कार से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है वह दिल्ली की तरफ से पलवल की तरफ जा रही थी। आस-पास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार रात की करीब11 बजे के समय ये हादसा हुआ है।
कार तेज स्पीड़ में थी जिस कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार नेशनल हाईवे पर पलट गई। रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि पलटने के बाद कार सडक पर लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए सविर्स रोड़ पर आकर रूकी। कार के पलटने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। कार के अन्दर बेठे चालक को लोगों ने शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर निकाला। गाड़ी चालक के सिर में चोट लगी हुई थी।
लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि जब उन्होंने चालक को कार से बाहर निकाला तो उनको पता चला उसने शराब पी हुई थी। वह पीछे से कार को बहुत ही तेज रफ्तार में लेकर आ रहा था। पीछे भी एक कार आ रही थी जो हादसे बाल-बाल होती बची। रोड एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हादसे के बाद सड़क पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस ने हादसे को लेकर मौके पर मौजूद लोगों से भी घटना की जानकारी ली। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।