स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के अंतिम चरण में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की दो टीमें

फरीदाबाद। जे.सी.बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद की दो छात्र टीमों ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन प्रतियोगिता स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 के ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया है। दोनों टीमों ने अत्यंत कठिन राष्ट्रीय स्तर की आइडिया स्क्रीनिंग को प्रथम चरण में सफलता हासिल की है।
कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने दोनों चयनित टीमों को व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और बधाई दी। उन्होंने उनके नवाचारी समाधानों को विस्तार से समझा, विचारों की गहराई एवं सामाजिक प्रभाव की सराहना की तथा 8 एवं 9 दिसंबर 2025 को धनबाद (झारखंड) एवं अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित होने वाले स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 ग्रैंड फिनाले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
चयनित दोनों टीमों में पहली टीम ऑरा फार्मर्स है, जिसे मानिक जुत्शी टीम लीड और हिमांशु जैन, निखिल मिश्रा, खुशमीत कौर, ध्रुव आर्य एवं आदित गर्ग सदस्य है। यह टीम इसरो के प्रॉब्लम ‘मोबाइल फोन मेजरमेंट्स का उपयोग कर सड़कों पर सुरक्षित स्वचालित नेविगेशन’ पर कार्य कर रही है।
दूसरी टीम कैफीन ओवरफ्लो है, जिसमे टीम लीड संजीवन कुमार है और इशान्वी रीत, सृष्टि राठी, आरजू, तुषार भड़ाना एवं प्रमोद कुमार सदस्य है। यह टीम स्मार्ट एजुकेशन प्रॉब्लम ‘स्मार्ट क्लासरूम एवं टाइम टेबल शेड्यूलर’ पर कार्य कर रही है।दोनों टीमों का निरंतर मार्गदर्शन संस्थान के इनोवेशन काउंसिल की अध्यक्ष डॉ. रश्मि अग्रवाल एवं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन की सिंगल पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट डॉ. पायल गुलाटी कर रही हैं।
कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने कहा कि प्रथम चरण में ही दोनों टीमों का चयन विश्वविद्यालय की नवाचारी एवं उत्कृष्ट संस्कृति को दर्शाता है। ये युवा देश की वास्तविक चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि ग्रैंड फिनाले में ये शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय एवं देश का नाम रोशन करेंगे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.