महिला से 1.03 करोड़ की लूट करने वाले दो साइबर ठग पकड़े, पहले ही 12 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

- खुद को अधिकारी बताकर वीडियो कॉल करके डराया

फरीदाबाद। साइबर थाना एसआईटी  की टीम ने शुक्रवार को डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में ठगों ने महिला कारोबारी को डराकर 1 करोड़ 3 लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने दोनों को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। सेक्टर-46 की रहने वाली महिला 29 सितंबर को एक अनजान कॉल आया। महिला सतरूपा ग्लोबल डिक्शनरी एंड पब्लिशिंग (ओपीसी) लिमिटेड की मालकिन हैं। उन्हें फोन करने वाले ने खुद को अधिकारी बताया और दावा किया कि उनके बैंक खाते में अवैध लेन-देन हो रहा है। इसके बाद वॉट्सऐप पर उन्हें एक नोटिस भेजा गया।

महिला जब तक इस पूरे मामले को समझ पाती, तब तक ठगों ने लगातार वीडियो कॉल करके उन्हें डराने की साजिश रची। पीड़िता को धमकाया गया कि वह किसी को कुछ न बताए, अपना कमरा न छोड़े और यहां तक कि अपने नौकरों को भी हटा दे। ठग हर समय वीडियो कॉल के जरिए महिला की निगरानी करते रहे और मानसिक दबाव बनाकर 1.03 करोड़ रुपए अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

महिला की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी ने तुरंत कार्रवाई की और गुजरात के राजकोट से रौनक (35) और कृष्णा (29) नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। रौनक, जो सिर्फ 10वीं पास है, राजकोट की सब्जी मंडी में दुकान चलाता है। उसके खाते में ठगी के 16 लाख रुपए आए थे। कृष्णा, जो 12वीं पास है, पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री का काम करता है। वह ठगी के पैसे निकालकर आगे ट्रांसफर करने का काम कर रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके। इस मामले में पहले ही 12 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.