आज वंदे सरदार एकता पदयात्रा शाहपुर नंगली से होंगी शुरू: नदीम खान
नूह : वंदे सरदार एकता पदयात्रा के मीडिया प्रमुख नदीम खान नें प्रेस -नोट जारी करते हुए कहा कि लौह-पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने और वतनपरस्त वीर योद्धा राजा हसन ख़ाँ मेवाती के 500वें बलिदान वर्ष (1527–2027) के अवसर पर मेवात की ऐतिहासिक भूमि से वंदे सरदार एकता पदयात्रा आज बड़े उत्साह के साथ शुरू होने जा रही है।
पदयात्रा की शुरुआत शहीद स्मारक शाहपुर नंगली (नूंह) से होगी, जहां केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे। यह यात्रा 27 नवंबर 2025 से 06 दिसंबर 2025 तक चलेगी और मेवात के दर्जनों कस्बों व गांवों से गुजरते हुए हजारों युवाओं, समाजसेवियों और विद्यार्थियों को एकता, सद्भाव और राष्ट्रभक्ति का संदेश देगी।
यात्रा का रूट शहीद स्मारक शाहपुर नंगली से शुरू होकर घासेड़ा, कोटला, वई, मरोंड़ा, करोंद, भादस, पुन्हाना, बिजरू, टुंडलाका फिरोजपुर झिरका, रंगाला, मादीखेड़ा, नगीना जैसी ऐतिहासिक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण जगहों से होकर गुजरेगा। अंतिम पड़ाव राजा हसन ख़ाँ मेवाती स्मारक स्थल (बड़खली चौक) और लौह-स्तंभ स्मारक (पिनगवां) रहेगा।
आयोजन समिति के मीडिया प्रमुख नदीम खान ने बताया कि यह पदयात्रा मेवात में पहली बार इतने विराट स्तर पर आयोजित की जा रही है, जो न केवल इतिहास और विरासत को जोड़ने का काम करेगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा, त्याग और एकता की भावना से प्रेरित भी करेगी।
