स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशल स्कूल में दिव्यांगों जनों के लिए बाॅस्केटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन

फरीदाबाद। स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट द्वारा सेक्टर-88 स्थित एसआरएस इंटरनेशल स्कूल में आज से दिव्यांगों जनों के दो दिवसीय बाॅस्केटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्यातिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधिवत रूप से पारंपरिक दीप प्रजवलन करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा उपस्थित रहीं। स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन माधवी हंस ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय गोयल, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जयप्रकाश नोटियाल द्रोणाचार्य अवार्डी पैरा शूटिंग, सुभाष राणा नेशनल कोच इंडिया पैरा शूटिंग टीम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट के ट्रस्टी पंकज हंस, टोनी पहलवान, अशोक ढल्ल, गगन हंस, हरबीर वैष्णव, मनोरंजन तिवारी, रोहित चौधरी व हरी पिलानिया आदि ने टूर्नामेंट के संचालन में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन बृजमोहन भारद्वाज द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि कृष्णपाल गुर्जर ने स्पेशल अचीवर्स ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के लिए इस तरह के खेलों का आयोजन सराहनीय कार्य है, जिसके लिए सभी समर्थ जनों द्वारा आगे बढ़कर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि हरियाणा सरकार व केंद्र की मोदी सरकार दिव्यांगजनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है ताकि दिव्यांगजन भी देश की उन्नति में अपना भरपूर योगदान दे सकें तथा सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना जीवन-यापन कर सकें।

टूर्नामेंट के प्रथम दिन शनिवार को पहला मैच दिल्ली व हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें विजेता दिल्ली की टीम रही। दिल्ली का स्कोर 45 रहा जबकि हरियाणा 9 अंक ही हासिल कर सका। दूसरा मैच उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में हुआ। मुकाबले का विजेता मध्य प्रदेश रहा जिसने 20 अंक हासिल किये जबकि उत्तर प्रदेश का स्कोर शून्य रहा। तीसरा मैच हरियाणा व मध्य प्रदेश के बीच हुआ। विजेता मध्य प्रदेश ने 28 अंक हासिल किये जबकि हरियाणा 6 अंक ही जुटा सका। चौथा मैच दिल्ली व उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें विजेता दिल्ली का स्कोर 34 रहा जबकि उत्तर प्रदेश 6 अंक ही जुटा सका। रविवार को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.