सैनिटेरी पैड वितरण व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
दिनाँक 25-01-2024 को दक्षता फाउंडेशन के संस्थापक विकास वशिष्ट जी द्वारा प्रोजेक्ट प्रगति “ सुरक्षित वर्तमान, सुरक्षित भविष्य के तहत डबुआ कॉलोनी स्थित के. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं में सैनिटरी पैड वितरण व बेटियों के स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती अंबिका शर्मा जो कि राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रही!! श्रीमती अंबिका शर्मा ने कहा कि यह महिलाओं को शिक्षित, सुसज्जित और सशक्त बनाने की एक पहल है. उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक जागरूकता एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण अवधारणा है और हम सभी को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। सामाजिक रूप से जागरूक करके हम एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं और बच्चों के लिए एक स्वस्थ जीवन का निर्माण कर सकते हैं। जब हमारे पास सामाजिक जागरूकता ज्यादा होगी तभी हम बेहतर निर्णय लेने के लिए बदलाव कर पाएंगे। “के•डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद की छात्राओं के लिए, दक्षता फाउंडेशन के सहयोग से महिला सशक्तिकरण, पोषण, शारीरिक और प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और गर्भनिरोधक, अवसाद और चिंता पर डॉ• अविर सरकार , डॉ• मुसकान गर्ग और डॉ• विनय अरोड़ा स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के दौरान नियमित नेत्र जांच और हीमोग्लोबिन परीक्षण किए गए थे। शिविर दवाओं और स्वच्छता पैड के वितरण के साथ सफल रहा।