पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया ने विधानसभा-सत्र में उठाई पृथला क्षेत्र की आवाज

पृथला के फिरोजपुर गांव से हटाया जाए डंपिंग यार्ड, 30 गावों की टूटी सडकों का हो नव-निर्माण

पलवल/फरीदाबाद। पृथला के कांग्रेस विधायक रघुबीर तेवतिया ने आज गुरुवार को हरियाणा विधानसभा के बजट-सत्र के दौरान पृथला क्षेत्र की जनहित से जुडी समस्याओं को बुलंद आवाज में उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से जहां नगर परिषद पलवल द्वारा पृथला विधानसभा के गांव फिरोजपुर में बनाए गए डंपिंग यार्ड को हटाए जाने का मुद्दा उठाया वहीं उन्होंने पृथला क्षेत्र के 30 गावों की बदहाल सडकों को भी बनाए जाने की मांग प्रमुखता से रखी।

विधायक रघुबीर तेवतिया ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि नेशनल हाईवे-19 पर पडने वाला गांव फिरोजपुर पृथला विधानसभा क्षेत्र में लगता है और इस गांव में नगर परिषद पलवल ने डंपिंग यार्ड बनाकर पलवल शहर का कचरा डाला जाता है जिससी बदबू से यहां के लोग काफी परेशानियोंं से गुजर रहे हैं। इस डंपिंग यार्ड को हटाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार पंचायत कर विरोध भपी जता चुके हैं, इस डंपिंग यार्ड को यहां से स्थानांतरित कर पलवल क्षेत्र के किसी ऐसे गांव में बनाया जाए जो गांव से पांच किलोमीटर दूर रहे जिससे कि ग्रामीणों को बदबू का शिकार न होना पडे। उन्होंने कहा कि यहां इतनी गंदी बदबू है कि लोगों में बिमारियां भी फैल रही हैं।

विधायक तेवतिया ने इसके अलावा पृथला क्षेत्र की 30 गावों की टूटी सडकों का मुद्दा उठाते हुए जनाली से फिरोजपुर फाटक, भनकपुर से कबूलपुर, मोहला से भनकपुर, समयपुर से सरूरपुर, लदियापुर से फिरोजपुर कलां, कबूलपुर बांगर से लदियापुर, नवादा तिगांव से मछगर, सोतई से शाहपुर कलां, बहबलपुर से सोतई, शाहपुर कलां से लढौली, प्रहलादपुर से मांदकौल, अटाली से नरहावली, नरहावली से नरियाला, गोपीखेडा से घाघौट, कटेसरा से कुरारा साहपुर, नंगला भीखू से दूधौला-सिकंदरपुर, बागपुर से पंचायती झुगगी छांयसा, नरियाला से महमदपुर, सहराला से मोहना, दूधौला से पृथला, अटाली से गडखेडा, अटाली से मोटूका, छांयसा से छांयसा प्राचीन मंदिर, मोहना बस स्अेंड से मोहना, कबूलपुर से भनकुपर, छांयसा से नरियाला, मांदकौल से प्रहलादपुर, छांयसा से शाहजहांपुर व साहपुर खादर से दल्हुपर गांव तक जाने वाली सभी सडकें टूटी व जर्जर हालत में हैं इसलिए उपरोक्त सभी सडकों को अविलंब बनाया जाए जिससे कि क्षेत्र के लोगों को एक गांव से दूसरे गांव जाने में सुविधा हो सके।

विधायक रघुबीर तेवतिया ने इसके अलावा शिक्षा का मुद्दा उठाते हुए क्षेत्र के गांव अलावलपुर में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग भी रखी। उन्होंने जोर देकर कहा कि क्या शहरों में ही बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाएगी गावों में नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार एक और तो गावों में सरकारी कॉलेज खालने की बात कहती है दूसरी तरफ पृथला क्षेत्र के 104 गावों में कोई भी सरकारी कॉलेज नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर अलावलपुर में सरकारी स्कीम के तहत कोई अडचन आती है तो आसपास के किसी अन्य गांव में सरकारी कॉलेज खोला जाए।
विधायक तेवतिया ने कहा कि उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए उनके द्वारा उठाई गई यह मांगें जनता से सीधी जुडी हुई हैं। वह सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके और जनता को राहत मिल सके।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.