प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के भविष्य की चिंता है-रंजीता मेहता

पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के भविष्य की चिंता है, इसलिए वह बच्चों को माटिवेट करने के लिए हर वर्ष परीक्षा से पूर्व उनके साथ चर्चा करके उनका मनोबल बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री से सीधे जुडक़र बातचीत करके बच्चों को अच्छा लगता है और उनका ज्ञानवर्धन होता है। रंजीता मेहता सोमवार को सेक्टर 15 के सरकारी स्कूल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थी। स्कूल शिक्षकों ने रंजीता मेहता का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पूरा कार्यक्रम देखा।
रंजीता मेहता ने कहा कि पीएम मोदी का छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा का यह सातवां संस्करण है। उन्होंने इसकी शुरूआत 2018 से की थी। उसी समय से यह छात्रों के बीच लोकप्रिय है। इसके लिए छात्रों को लंबे समय से इंतजार रहता है। कार्यक्रम की लोकप्रियता को हर साल इसके बढऩे वाले पंजीयन से देखा जा सकता है। पिछले साल इस चर्चा के लिए 31 लाख छात्रों ने पंजीयन कराए थे। रंजीता मेहता ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई के लिये वर्ष के आरंभ में ही एक टाईम टेबल बनाये और परीक्षा आने पर जुट जाने की बजाय पूरा वर्ष पढ़ाई करें। परीक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को जीवन में समय प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिये। इससे वे परीक्षा के समय में होने वाले तनाव से बचे रहेंगे। उन्होंने अभिभावकों व अध्यापकों से भी अपील की कि वे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये एक मैत्रीपूर्ण वातावरण दें ताकि वे बिना किसी दबाव के पढ़ाई कर और अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल बलविंद्र कौर भी उपस्थित रहीं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.