इतिहास और हिन्दी विभाग द्वारा विस्तारण व्याख्यान का आयोजन

फरीदाबाद : प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के कुशल दिशा निर्देशन में पं. जवाहरलाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय फरीदाबाद में इतिहास विभाग द्वारा” देश के विभाजन का इतिहास ” विषय पर और हिंदी विभाग द्वारा ” स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी भाषा का योगदान ” विषय पर व्याख्यान आयोजित किए गए । इन दोनों ही विषयों पर मुख्य वक्ता के रुप में राजेश रांझा, एसोसिएट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय करनाल  ने विस्तारण व्याख्यान दिये । स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए ये व्याख्यान पाठयक्रम ज्ञानवर्धन के साथ- साथ प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे । व्याख्यान के  बाद विद्यार्थियों के चेहरों पर ज्ञान प्राप्ति की संतुष्टि थी ।

प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये हिन्दी भाषा और  इतिहास पर अपनी पकड़ मजबूत रखें ।इन व्याख्यानों के सफल विस्तारण में डॉ. कमल कुमार के साथ, हिंदी  विभाग और इतिहास विभाग के प्रोफेसर  डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. अनिता, डॉ. हरवंश , डॉ. योगवती , निशा रानी,  डॉ. मनोज, डॉ. भगवान दास  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.