NIFTY ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक ऊंचाई की हासिल, तेजी का शानदार रिकॉर्ड
शेयर बाजार में इन दिनों धमाकेदार तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। निफ्टी ने इस दिन रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की है। इसी के साथ बाजार में भी ऐतिहासिक तेजी देखने को मिल रही है।
शेयर बाजार में 12 जनवरी को शानदार तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी बदौलत निफ्टी ने भी इस दिन 21,848.20 का नया सर्वाधिक हाईएस्ट आंकड़ा छू लिया है। आईटी के शेयरों में आए शानदार उछाल के बाद बाजार को ये स्तर हासिल करने में मदद मिली है। इससे पहले निफ्टी ने 12 जनवरी को ही सुबह 180 अंकों की शानदार बढ़त हासिल की थी। इससे पहले निफ्टी का उच्चतम स्तर 21,834.35 का था। वहीं अब निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच चुका है, जिसको देखते हुए बाजार में भी जोश देखने को मिल रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी के 50 में से 28 शेयर शानदार उछाल के साथ कारोबार कर रहे है। वहीं कुल 22 शेयर ऐसे हैं जिनमें गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी में जिस शेयर ने सबसे अधिक कारोबार किया है वो इंफोसिस है जिसमें 7.63 प्रतिशत का कारोबार हुआ है। वहीं विप्रो 4.36 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 4.29 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टीसीएस में 3.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी है जबकि ओएनजीसी में 3.87 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिल रही है। बता दें कि निफ्टी में 12 जनवरी को आया उछाल बीते एक वर्ष का सर्वाधिक उछाल है। निफ्टी इसी के साथ पांच फीसदी ऊपर पहुंचा है। इस दौरान निफ्टी टॉप गेनर में बना हुआ है।