पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में नेशन लेवल साइंस क्विज “फिमिक्स” का आयोजन

फरीदाबाद, 28 फरवरी 28 फरवरी 2024 को विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान की भौतिकी एवम गणित शाखा द्वारा नेशनल लेवल साइंस क्विज कांटेस्ट “फिमिक्स” का आयोजन राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की प्राचार्या डॉ रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में तथा फीमिक्स के आयोजक डॉ कमल कुमार के सानिध्य में किया गया । इस कांटेस्ट में 200 के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।

इस कांटेस्ट को दो राउंड में विभाजित किया गया था । पहला राउंड मल्टीपल च्वाइस प्रश्न जो की स्क्रीनिंग राउंड था जिसे करीब 26 प्रतिभागियों ने पास किया । उसके बाद विजुअल राउंड विनिंग राउंड खेला गया जिसमें 3 विनर्स को सलेक्ट किया गया । पहला स्थान शिवम शर्मा, नेहरू कॉलेज से, दूसरा स्थान कोमल, सरस्वती कॉलेज पलवल, तीसरा स्थान तुलसी जीसीजी बल्लबगढ़ को प्राप्त हुआ ।

मौके पे ही प्रथन, द्वितीय, तृतीय विनर्स को 500, 300, 200 कैश प्राइसेज प्रदान किए गए । इवेंट्स के दौरान भौतिकी विभागाध्यक्ष एवम सहसंयोजिक डॉ पारुल जैन ने कुछ टेक्निकल और कुछ मजाकिया सामान्य जानकारी के प्रश्न पूछकर प्रभागियों का मनोरंजन किया । प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवम साइंस डे के महत्व को समझाया ।

संयोजक एवम गणित विभागाध्यक्ष डॉ कमल कुमार ने सभी को मोटिवेट किया । प्रतियोगिता के दौरान सभी में बहुत उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में गणित विभाग से डॉ पूनम गोयल, डॉ सविता, डॉ दीपिका, डॉक्टर पूजा, डॉक्टर ज्योतिका एवम भौतिकी विभाग से डॉ नीतू सोरोत, डॉ नीनू सैनी ने अहम भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में दोनो विभाग के सभी प्राध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.