बल्लभगढ़ में विकास कार्य हेतु 42 लाख से बनेगी मुरारी बिहार की गलियां: मूलचंद शर्मा

- आमजन की समस्याएं न सुनने वाले अधिकारियों पर की जाएगी उचित कार्रवाई

बल्लभगढ़। विधायक मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ विधानसभा के मुरारी बिहार क्षेत्र में लगभग 42 लाख रुपये से अधिक की लागत से आरएमसी से बनने वाली 6 गलियों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस अवसर पर विधायक पं० मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य लगातार जारी हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ क्षेत्र में सीवर लाइन, पानी की लाइन, सड़कों समेत सभी आवश्यक सुविधाओं का तेजी से निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ में रिकॉर्ड स्तर पर विकास कार्य हुए हैं और आगे भी विकास की गति को किसी भी तरह से कम नहीं होने दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में क्षेत्र का चौतरफा विकास किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आमजन की यदि कोई अधिकारी समस्याएं नहीं सुनता है तो उसके बारे में उन्हें जरूर बताएं ताकि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जा सके।

कार्यक्रम में भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद योगेश शर्मा, पारस जैन, मुकेश सोरोत, सुषमा यादव, जेपी मास्टर,सुखबीर वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा, इंद्रजीत, खेमचंद शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक मूलचंद शर्मा ने इसके बाद गर्ग कॉलोनी में नए ट्यूबवेल निर्माण कार्य का भी विधिवत मुहूर्त किया, जिससे क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने में बड़ी राहत मिलेगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.